एक स्वप्न - हिन्दी Inclinde

Monday, August 17, 2020

एक स्वप्न

 एक स्वप्न



सहसा स्वप्न में मेरे ,
एक हसीन सा चेहरा आया। 
कुछ पल ठहरा सामने मेरे ,
देखकर मुस्कुराया फिर सरमाया। 

पुष्प कली सी उसके अधर ,
चंचल नयन भटकती इधर -उधर। 
उसके चेहरे का मनमोहक निखार ,
सुर्ख लाली से अलंकृत रुखसार। 

मंद सुगंधित बयार सी आयी ,
उसने लम्ब केश लहरायी।
जैसे कोई परी हो आयी ,
कुछ बोली फिर मुस्कायी।

धारण किये सुंदर लिबास ,
गीत गुनगुनाई आकर मेरे पास। 
कोयल सी मधुर उसकी बोल ,
मानो वो सुंदरी अनमोल।  

दिल  ए  हसरत  है एक  खास ,
 अपनेपन का  हो अहसास।
ए खुदा सदा दे मेरा साथ ,
सपना देखा था उस रात।
     अरुण पाल 



Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done